बिहार बलात्कारियों का हब बन चूका है,नितीश राज में :-राजद नेता रंजीत रमण - राष्ट्रीय निर्माण खबर

Post Top Ad

Responsive Ads Here
बिहार बलात्कारियों का हब बन चूका है,नितीश राज में :-राजद नेता रंजीत रमण

बिहार बलात्कारियों का हब बन चूका है,नितीश राज में :-राजद नेता रंजीत रमण

Share This
                      रिपोर्ट:-विजय पोद्दार
 
खगड़िया-चौथम आज दिनांक 2 -8-2018 को चौथम प्रखण्ड अंतर्गत कड़ुवा मोड़ चौक को बिहार सरकार के खिलाफ सी पी आई ,सी पी एम,राजद के संयुक्त रूप से कड़ुवा मोड़ को बन्द किया सभी तरफ से आवाजाही को बिलकुल बन्द कर दी गई।ज्ञात हो की बीते दिन मजफ्फरपुर बालिका अल्पावास गृह में 29 नवालिग बच्चियो के साथ बिहार के राजनेता एंव नोकरशाह गठ जोड़ के द्वारा बलात्कार की घटनाएँ घटी ।आये दिन पुरे बिहार में नवालिग्  लड़कियो एंव महिलाओ के साथ बलात्कार की घटनाए हो रही है।मौके पर राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत रमण ने कहा बिहार आज बलात्कार का हव बन चूका है और राज्य सरकार हर बलात्कार कांड पर पर्दा डालने का काम कर रही है।वही दूसरे और दलित महा दलित पर हमला बढ़े है।सी पी आई के अंचल मंत्री अनिल कुमार सिंह ने कहा बिहार सरकार के कैबिनट मंत्री मंजू वर्मा के पति इस कांड में संलिप्त है।और आज तक मंजू वर्मा को मंत्री बनाये रखा है।नितीश कुमार की नैतिकता मर चुकी है।उसे अपने पद से अविलम्ब इस्तीफा देनी चाहिए।
सी पी एम के अंचल मंत्री ललन प्रसाद चौरसिया ने कहा घटना के दोषी ब्रजेश ठाकुर दोषी को फँसी दे।नही तो बिपक्ष चुप नही बैठेगी।उपरोक्त घटनाओ से पुरे देश में बिहार शर्म सार हुआ है।इसलिए दोषी को अविलम्ब सरकार फाँसी दे।मौके पर सी पी आई के कृष्णदेव राय जिला परिषद सदस्य,केशव कुमार जिला सचिव सी पी आई छात्र,अख्तर अली,डोमन अली,नूर मोहमद्,अशोक साह,योगेन्द्र सिंह ,फुलेश्वर पटेल,राजद के प्रखण्ड सचिव विजय पोद्दार ,युवा नेता अविनाश कुमार पासवान,राजद महिला प्रदेश महासचिव रंजु सहनी,राजद के प्रदेश नेता शिवनन्दन भगत,गफ्फार अली,अमरजीत पासवान,सी पी एम के शुभुकलाल मधुकर एँव तीनो दल के सेकड़ो नेता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages