एस सी /एस टी समुदाय के लोग अपनी अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए रहे तैयार:-आर्म्स - राष्ट्रीय निर्माण खबर

Post Top Ad

Responsive Ads Here
एस सी /एस टी समुदाय के लोग अपनी अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए रहे तैयार:-आर्म्स

एस सी /एस टी समुदाय के लोग अपनी अधिकार और सम्मान की लड़ाई लड़ने के लिए रहे तैयार:-आर्म्स

Share This


            रिपोर्ट:-रंजीत रमण

पटना:-न्यूज:-22 जुलाई को अपनी 15 सूत्री मांगो के लेकर एससी समुदाय भरेंगे हुंकार ।                            .                               आज शुक्रवार को दरोगा राय पथ, पटना में डॉ अम्बेडकर शोध् संस्थान में अम्बेडकर रत्न मंडल संघ का प्रेस-कॉन्फ्रेंस हुआ । कॉन्फ्रेंस में आर्म्स के सभी पदाधिकारी उपस्तिथ थे । मिडिया को संबोधित करते हुये संघ के संस्थापक ई0 केदार पासवान ने कहा की अम्बेडकर रत्न मंडल संघ द्वारा पुरे अनुसूचितजाति को एकीकरण करने का अभियान चलाया जा रहा है । इसके तहत 22 जुलाई को पटना गर्दनीबाग धरना स्थल पर एकदिवसीय उपवास-सह- धरना का आयोजन होने जा रहा है । जिसमे अनु0जाति से आने वाले सभी जाति के सामाजिक चिंतक आर्म्स के मंच पर एकसाथ एक आवाज में अपनी 15 सूत्री ज्वलंत मुद्दे पर सरकार को ध्यान आकर्षित कराते हुये, एकजुटता का एहसास कराया जायेगा । संघ के महासचिव सह मिडिया प्रभारी अशोक कुमार ने कहा की कहने को तो हमसभी कहते है की 21सदी में जी रहे है और देश में आजादी का 71 वाँ जश्न मनाने की तैयारी हो रही है पर मुझे बहुत ही दुःख और चिंता के साथ कहना पर रहा है की आज भी देश में अनुसूचितजाति/ जनजाति के लोगो का स्तिथि दयनीय है । आज भी इन समाज के लोग गुलामी, जातिवाद, मनुवाद, अस्पृश्यता, भुखमरी, छुआ-छुत, भेदभाव जैसे अमानवीय यातना से जूझ रहे है । इन्हें कोई जाति के नाम पर तो कोई व्यवसाय के नाम इनलोगो पर जुर्म ढाहे जा रहे । नित्यदिन अनु0जाति के महिलाये एवं नवालिग बच्चीयों के साथ बलत्कार हो रहे है । पर कोई सरकार इसे देखने वाली नही है राजनितिक पार्टियों इसे सिर्फ वोट बैंक की तरह अपनी सुविधा की तरह इस्तमाल करती आ रही है । जब अनु0जाति के लोगो अत्याचार, हत्या, बलत्कार जैसे जघण्य अपराध पर अपना विरोध करते है तो उसे नक्सलवाद कहकर सरकार उसे साजिश के रहत जेल भेजने की काम कर रही है । देश में सहारनपुर की घटना हो या अन्य प्रदेशो में जाति के नाम पर हत्या हो रही है । बिच चौक चौराहा पर खुलीआम पीटा जा रहा है । उत्तरप्रदेश में चन्द्रशेखर आजाद जैसे नौजवान को फर्जी केश में डालकर उसे सलाखों के अंदर रखने का काम किया जा रहा है । ऐसी हजारो नौजवानो को फर्जी केस में डालकर जेल में रखा गया है । क्या यही आजादी है  एससी/एसटी के लोग संविधानिक तरीके से अपना विरोध भी नही कर सकते । केंद्रसरकार एवं राज्य सरकार यदि पुरे देश के एससी/एसटी समुदाय के साथ न्याय नही दिलाती है तो आनेवाला 2019 में एससी /एसटी मिलकर इसका करार जबाब देने की तैयारी में लगे है ।  कांफ्रेंस में संघ के संस्थापक मंडल सदस्य में श्री बाबूलाल माँझी, सुरेश कुमार, अर्जुन प्र0 प्रिदर्शि, रामप्रवेश दास, वीरेंद्र तुरी, राजेश कुमार, सत्य नारायण मोची, शैलेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्तिथ थे ।                                                                               

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages