रिपोर्ट:-बिपुल कुमार (भागलपुर)
भागलपुर : कूड़ा डंपिंग यार्ड की जमीन की माँग को लेकर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा द्वारा आमरण-अनसन करने की घोषणा पर अंग उत्थानान्दोलन समिति,बिहार-झारखंड के केन्द्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने निन्दा करते हुए कहा कि श्री वर्मा अपने धन-बल और छल के बलबूते नगर निगम पहुँचकर पहले डिप्टी मेयर का पद हासिल किये और अब अपने कुत्सित नियत राजनीतिक पद व कद की उन्नति पाने एवं खुद को चर्चित कर सुर्खियों में लाने की ओछी राजनीति कर रहे हैं,जो कदापि जनहित में नहीं है ।
इस बाबत समिति अध्यक्ष गौतम सुमन ने आज एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि भागलपुर नगर निगम का यह कार्यकाल है जब काम और विकास के नाम पर केवल नौटंकी हो रही है और इस नौटंकी के परिणाम स्वरूप नगर निगम क्षेत्र नरक निगम और निगम कार्यालय पूर्ण रूप से स्मार्ट व वातानुकूलित रेस्ट हाऊस बन गया है ।स्मार्ट शहर के नाम पर वीआईपी लोगों व क्षेत्र का विशेष ख्याल रखा जा रहा है इसके अलावे किसी भी वार्ड में विकास कार्य का शुन्य मात्र नहीं होना,आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है ।उन्होंने कहा कि यह इस शहर का दुर्भाग्य है कि यहाँ की पहली नागरिकता से सुशोभित मेयर महोदया को किसी भी विषय पर दो शब्द लिखना या बोलना नहीं आता है और हमारी सरकार उन्हें प्रदुषण बोर्ड की सदस्या के रूप में मनोनीत कर पूरे शहर से बधाई बंटोरते हैं ।उन्होंने कहा कि धन-बल और छल के बलबूते हासिल किये गये मेयर-उप मेयर से समाज का कोई तबका खुश नहीं है ।
उन्होंने कहा कि कल तलक अपने गृह क्षेत्र में चिन्हित कूड़ा डंपिंग यार्ड का खुलकर विरोध करने वालों के हाथ आज शहर व ग्राभीण क्षेत्र की बागडोर है ।ऐसे लोगों से विकास या उत्थान की उम्मीद करना अनुचित है ।उन्होंने कहा कि आज नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप की नौटंकी हो रही है और इस नौटंकी में निगम क्षेत्र का विकास हासिये पर है ।पानी-बिजली,आवास,शिक्षा-चिकित्सा,स्वच्छता,सड़क-नाली,शौचालय,अतिक्रमण,पार्किंग,ब्रिज,बीपीएल-एपीएल,अन्त्योदय योजना आदि हेतु आम जनता त्राहिमाम कर अपनी फूटी किस्मत पर आठ-आठ आँसू बहाने को विवश है ।उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर की इस तरह चर्चित व सुर्खीयों में रहने की कुत्सित मानसिकता को भागलपुर की पब्लिक देख व समझ चुकी है ।उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में राजेश वर्मा नगर निगम से दुखी हैं और जनहित मुद्दों से उन्हें वास्ता है तो वे अपने पद से इस्तीफा देकर संघर्ष का ऐलान करें,हम सब उनके साथ रहेंगे अन्यथा इस तरह ओछी राजनीति से परहेज कर जन भावना से खेलना बंद करें ।उन्होंने कहा कि भागलपुर की जनता सब देख व समझ रही है ।झाँसेबाजी विनाश की जननी है और ऐसी जननी को भागलपुर की जनता कदापि वर्दाश्त नहीं करती है और न करेगी ।उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि रैन बसेरा,वृद्धाश्रम की दुर्गति और कूड़े व विनाश की ढेर पर खड़ा भागलपुर के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ?अल्पज्ञानी मेयर या बेहद चालाक-चतुर डिप्टी मेयर या फिर निगम आयुक्त,जिला प्रशासन या बिहार सरकार ?
उन्होंने श्री बर्मा को अपनी जिम्मेदारी व जनता की उम्मीदों का निर्वाह करने की अपील करते हुए कहा कि जनहित मूद्दों को सीढ़ी बनाकर उसपर पैर रखते हुए ऊपर चढ़ने से बेहतर है क्षेत्र का विकास कर जनता के हाथों ऊपर चढ़ना ।उन्होंने कहा एसी घर-एसी गाड़ी,एसी ऑफिस रहने वाले और धन-बल व छल के बलबूते राजनैतिक सुख-भोग व सत्ता सुख का आनंद लेने की महत्वाकांक्षा रखने वाले व्यक्ति से सामाजिक विकास की परिकल्पना भी बेईमानी है ।उन्होंने इस तरह की नौटंकी के विरुद्ध नगर निगम क्षेत्र निगरानी समिति एवं अंग उत्थानान्दोलन समिति के नेतृत्व में नगर निगम कार्य की पोल खोलकर जनान्दोलन चलाने की चेतावनी दी और कहा कि इस कार्य के लिए लोगों को गोलबन्द किया जा रहा है ।
भागलपुर : कूड़ा डंपिंग यार्ड की जमीन की माँग को लेकर डिप्टी मेयर राजेश वर्मा द्वारा आमरण-अनसन करने की घोषणा पर अंग उत्थानान्दोलन समिति,बिहार-झारखंड के केन्द्रीय अध्यक्ष गौतम सुमन ने निन्दा करते हुए कहा कि श्री वर्मा अपने धन-बल और छल के बलबूते नगर निगम पहुँचकर पहले डिप्टी मेयर का पद हासिल किये और अब अपने कुत्सित नियत राजनीतिक पद व कद की उन्नति पाने एवं खुद को चर्चित कर सुर्खियों में लाने की ओछी राजनीति कर रहे हैं,जो कदापि जनहित में नहीं है ।
इस बाबत समिति अध्यक्ष गौतम सुमन ने आज एक प्रेस-विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि भागलपुर नगर निगम का यह कार्यकाल है जब काम और विकास के नाम पर केवल नौटंकी हो रही है और इस नौटंकी के परिणाम स्वरूप नगर निगम क्षेत्र नरक निगम और निगम कार्यालय पूर्ण रूप से स्मार्ट व वातानुकूलित रेस्ट हाऊस बन गया है ।स्मार्ट शहर के नाम पर वीआईपी लोगों व क्षेत्र का विशेष ख्याल रखा जा रहा है इसके अलावे किसी भी वार्ड में विकास कार्य का शुन्य मात्र नहीं होना,आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है ।उन्होंने कहा कि यह इस शहर का दुर्भाग्य है कि यहाँ की पहली नागरिकता से सुशोभित मेयर महोदया को किसी भी विषय पर दो शब्द लिखना या बोलना नहीं आता है और हमारी सरकार उन्हें प्रदुषण बोर्ड की सदस्या के रूप में मनोनीत कर पूरे शहर से बधाई बंटोरते हैं ।उन्होंने कहा कि धन-बल और छल के बलबूते हासिल किये गये मेयर-उप मेयर से समाज का कोई तबका खुश नहीं है ।
उन्होंने कहा कि कल तलक अपने गृह क्षेत्र में चिन्हित कूड़ा डंपिंग यार्ड का खुलकर विरोध करने वालों के हाथ आज शहर व ग्राभीण क्षेत्र की बागडोर है ।ऐसे लोगों से विकास या उत्थान की उम्मीद करना अनुचित है ।उन्होंने कहा कि आज नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप की नौटंकी हो रही है और इस नौटंकी में निगम क्षेत्र का विकास हासिये पर है ।पानी-बिजली,आवास,शिक्षा-चिकित्सा,स्वच्छता,सड़क-नाली,शौचालय,अतिक्रमण,पार्किंग,ब्रिज,बीपीएल-एपीएल,अन्त्योदय योजना आदि हेतु आम जनता त्राहिमाम कर अपनी फूटी किस्मत पर आठ-आठ आँसू बहाने को विवश है ।उन्होंने कहा कि डिप्टी मेयर की इस तरह चर्चित व सुर्खीयों में रहने की कुत्सित मानसिकता को भागलपुर की पब्लिक देख व समझ चुकी है ।उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में राजेश वर्मा नगर निगम से दुखी हैं और जनहित मुद्दों से उन्हें वास्ता है तो वे अपने पद से इस्तीफा देकर संघर्ष का ऐलान करें,हम सब उनके साथ रहेंगे अन्यथा इस तरह ओछी राजनीति से परहेज कर जन भावना से खेलना बंद करें ।उन्होंने कहा कि भागलपुर की जनता सब देख व समझ रही है ।झाँसेबाजी विनाश की जननी है और ऐसी जननी को भागलपुर की जनता कदापि वर्दाश्त नहीं करती है और न करेगी ।उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि रैन बसेरा,वृद्धाश्रम की दुर्गति और कूड़े व विनाश की ढेर पर खड़ा भागलपुर के लिए आखिर जिम्मेदार कौन है ?अल्पज्ञानी मेयर या बेहद चालाक-चतुर डिप्टी मेयर या फिर निगम आयुक्त,जिला प्रशासन या बिहार सरकार ?
उन्होंने श्री बर्मा को अपनी जिम्मेदारी व जनता की उम्मीदों का निर्वाह करने की अपील करते हुए कहा कि जनहित मूद्दों को सीढ़ी बनाकर उसपर पैर रखते हुए ऊपर चढ़ने से बेहतर है क्षेत्र का विकास कर जनता के हाथों ऊपर चढ़ना ।उन्होंने कहा एसी घर-एसी गाड़ी,एसी ऑफिस रहने वाले और धन-बल व छल के बलबूते राजनैतिक सुख-भोग व सत्ता सुख का आनंद लेने की महत्वाकांक्षा रखने वाले व्यक्ति से सामाजिक विकास की परिकल्पना भी बेईमानी है ।उन्होंने इस तरह की नौटंकी के विरुद्ध नगर निगम क्षेत्र निगरानी समिति एवं अंग उत्थानान्दोलन समिति के नेतृत्व में नगर निगम कार्य की पोल खोलकर जनान्दोलन चलाने की चेतावनी दी और कहा कि इस कार्य के लिए लोगों को गोलबन्द किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment